management लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
management लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, दिसंबर 24

हनुमान चालीसा में छिपे मैनेजमेंट के सूत्र

बहुत से लोगों की दिनचर्या हनुमान चालीसा के अध्ययन से शुरू होती है। पर क्या आप जानते हैं कि श्री हनुमान चालीसा में 40 चौपाइयां हैं, ये उस क्रम में लिखी गई हैं जो एक आम आदमी की जिंदगी का क्रम होता है।

माना जाता है तुलसीदास ने चालीसा की रचना मानस से पूर्व की थी। हनुमान जी को गुरु बनाकर उन्होंने प्रभु श्रीराम को पाने की शुरुआत की।

अगर आप सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं तो यह आपको भीतरी शक्ति तो दे ही रही है लेकिन अगर आप इसके अर्थ में छिपे जिंदगी के सूत्र को भी समझ लें तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलना निश्चित हैं। 

हनुमान चालीसा सनातन परंपरा में लिखी गई सर्वप्रथम चालीसा है शेष सभी चालीसाएं इसके बाद ही लिखी गई। 

हनुमान चालीसा की शुरुआत से अंत तक सफलता के कई सूत्र हैं। आइए जानते हैं हनुमान चालीसा से आप अपने जीवन में क्या-क्या बदलाव ला सकते हैं।

Management Formulae in Hanuman Chalisa

रविवार, मार्च 4

समय का सदुपयोग

एक दिन एक व्यक्ति किसी महात्मा के पास पंहुचा और कहने लगा, ‘जीवन अल्पकाल हैं | इस थोड़े से समय में क्या-क्या करूँ ? बचपन में ज्ञान नहीं होता, युवावस्था में गृहस्थी का बोझ होता हैं, बुढ़ापा रोगग्रस्त और पीड़ादायक होता हैं | तब भला ज्ञान कैसे मिले ? लोक सेवा कब की जाये ?’ यह कहकर वह रोने लगा | उसे रोते देख महात्मा जी भी रोने लगे | उस आदमी ने पुछा ‘आप क्यों रोते हो ?’

time management